How To Start A Blog In Hindi: हेलो दोस्तों आप लोग कैसे हैं? आशा करता हूं कि आप लोग बहुत ही बढ़िया होंगे दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम लोग बात करेंगे ब्लॉग कैसे शुरू करें(How To Start A Blog In Hindi 2021) दोस्तों क्या आप लोग आपका ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं? क्या आप लोग भी आपका एक ब्लॉग बनाकर एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं और ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं,
अगर हां तो फिर आप सही जगह पर आए हैं
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के अंदर सबसे आसान तरीके के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से आपका ब्लॉग बना सकते हैं और उस ब्लाक के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं तो फिर चलिए विस्तार से जान लेते हैं एक सफल ब्लॉग कैसे शुरू करें
दोस्तों ब्लॉग शुरू करने से पहले सबसे अहम बात यह है कि आप क्यों आपका ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जो उनका ब्लॉग इसलिए शुरू करना चाहते हैं ताकि वह लोग इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमा पाए
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको लिखना पसंद होता है दोस्तों मैं ऐसा सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि ब्लॉगिंग एक passive income source है इसका मतलब यह है कि जब आप आपका ब्लॉग शुरू करेंगे तब आप लोगों की कमाई बहुत ही कम होगी लगभग ना के बराबर
दोस्तों मुझे भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए 1 साल लग गया था इसलिए आप लोग हमेशा कोशिश यह करें कि ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के साथ-साथ आपके ज्ञान को लोगों के साथ शेयर करना
बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जो कुछ ही दिनों के अंदर ब्लॉगिंग को छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें इसके बारे में कोई भी idea नहीं होता है या फिर उन्हें मालूम ही नहीं होता है किस तरीके से लिखते हैं
Table of Contents
ब्लॉग कैसे शुरू करें | How To Start A Blog In Hindi
ब्लॉग शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है
- एक कंप्यूटर या लैपटॉप या फिर एक मोबाइल
- और दूसरा इंटरनेट कनेक्शन
बस इतना ही दोस्तों अगर आप लोगों के पास यह सभी चीज मौजूद है तो फिर आप लोग बहुत ही आसानी से आपका ब्लॉग शुरू कर सकते हैं दोस्तों अगर आप लोगों को लगता है कि एक ब्लॉक शुरू करने के लिए एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की जरूरत है तो मैं कहूंगा आप लोग बिल्कुल सही है
एक ब्लॉग शुरू करने के लिए आप लोगों के पास एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है इसीलिए मैं आप लोगों को यही सलाह दूंगा कि आप लोग कोई भी सस्ता सा लैपटॉप या फिर कंप्यूटर ले लीजिए इससे आप कुछ घंटों का काम कुछ ही मिनट में कर सकते हैं
लेकिन आप लोगों के पास अगर लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है तो यह जरूरी नहीं है कि आप लोग एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप खरीद लीजिए आप लोग कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के बिना ही आपका ब्लॉग शुरू कर सकते हैं आप आपके स्मार्टफोन से लोग शुरू कर सकते हैं आपके स्मार्टफोन के अंदर अगर इंटरनेट अच्छा चलता है तो फिर आप बहुत ही आसानी से आपका ब्लॉग आपके स्मार्टफोन के माध्यम से बना सकते हैं लेकिन मैं आप लोगों से यही कहूंगा कि आप लोग जितना जल्दी हो सके एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर ले लीजिए
इससे आप लोगों को कोई भी बोरिंग फील नहीं होगा और आप लोग उत्सुकता के साथ ब्लॉगिंग में काम कर पाएंगे
- Also Read – High Quality Content Kaise Likhe
ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा टॉपिक चुने
ब्लॉग शुरू करने के लिए जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी होता है वह है टॉपिक चुनना आप आपके ब्लॉग किस चीज के ऊपर शुरू करना चाहते हैं ऐसा कौन सा चीज है जो आप लोगों को सबसे अच्छा लगता है बताने में और लोगों को सिखाने में
आप लोगों में उस चीज के बारे में कितनी जानकारी है यह बहुत ज्यादा अहम मायने रखता है चाहे वह बहुत सारे चीज हो सकता है
Cooking, Education, Sports, Technology और भी बहुत सारी चीजें
मैंने मेरी हिंदी में जानकारी ब्लॉग को टेक्नोलॉजी के ऊपर शुरू किया है क्योंकि मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के बारे में बहुत दिलचस्पी थी और मुझे इसके बारे में अच्छे से पता है इसीलिए आप लोगों को सबसे पहले यह देखना होगा आप लोग किस चीज के बारे में अच्छे से जानते हैं
दोस्तों एक अहम बात यह है कि आप लोग पैसे के बारे में ज्यादा मत सोचिए आप लोग किसी भी टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन वह गूगल के पॉलिसी के खिलाफ नहीं होना चाहिए
- Also Read – What Is DoFollow and NoFollow Backlink
आपके ब्लॉग का एक अच्छा सा नाम(Domain Name) चयन करें
आशा करता हूं दोस्तों अभी तक आपने सोच लिए होंगे कि आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर आप बनाएंगे जब आप लोगों का सोचना खत्म हो जाए तब आप लोगों को आपके ब्लॉग का नाम सोचना है और उस नाम को किसी भी Domain Register से बुक करवाना है
Domain Name का मतलब है आपके ब्लॉग का नाम जिसे लोग सर्च करेंगे
जब आप लोग आपके ब्लॉग के लिए Domain बुक करेंगे उससे पहले आप लोगों को आपके ब्लॉग का नाम आपके टॉपिक से संबंधित हो तो वह बहुत ही अच्छा होगा आप लोग हमेशा कोशिश करें कि आपके ब्लॉग का domain name छोटा हो ज्यादा बड़ा ना हो आप लोग उदाहरण के तौर पर मेरे ब्लॉग का नाम देख सकते हैं
Domain Name लेने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा
- आप लोग जो भी डोमेन नाम लेना चाहते हैं वह डोमेन नाम आसानी से याद किया जा सके और बोला जा सके
- जब भी आप लोग डोमेन नाम लेंगे तब वह ना हम आपके ब्लॉग के टॉपिक से संबंधित होना चाहिए यह SEO के लिए बहुत ही अच्छा होता है
- आप लोग हमेशा कोशिश करें TLD Domain लेने का जैसे .com, .in, .net
Domain Name आप लोग किसी भी अच्छी कंपनी से खरीद सकते हैं जैसा कि Godaddy, Bigrock, Namecheap यहां पर आप लोग ₹500 के अंदर एक अच्छा domain खरीद सकते हैं
एक अच्छी सी Hosting चुने
Hosting वह चीज है जो आपको आपके ब्लॉग की हर चीज को स्टोर करके रखता है यह एक सरवर की तरह है जहां पर आप लोगों को कुछ जगह खरीदना पड़ता है
हमें घर बनाने के लिए हम लोगों को जमीन की आवश्यकता होती है ठीक वैसे ही Hosting काम करता है वैसे तो आप लोग ही में गूगल का फ्री प्लेटफार्म Blogger को इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन वह इतना अच्छा नहीं है यहां पर आप लोगों को ज्यादा मेहनत करना पड़ता है और यहां पर आपको result देखने के लिए काफी समय लग सकता है
इसलिए मैं आपको हमेशा से ही एक बात कहूंगा कि आप लोग आपका एक hosting ले लीजिए Hosting लेने से आपकी वेबसाइट पर आपका पूरा नियंत्रण रहता है अगर आपका वेबसाइट कभी भी गूगल banned कर देता है तो आपकी वेबसाइट का कोई भी नुकसान नहीं होगा
लेकिन अगर आपका वेबसाइट blogger मैं है तो आपकी ब्लॉग की हार चीज और आपका ब्लॉग सब कुछ डिलीट हो जाता है इसीलिए ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे बेहतर होगा एक hosting लेना आप लोग Hostinger से hosting ले सकते हैं यह होस्टिंग बहुत ही अच्छा है अगर आप लोग एक नए ब्लॉगर है या फिर आप लोग अभी अभी ब्लॉगिंग शुरू किए हैं तो यह hosting आप लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया होगा
भारत में बहुत से ब्लॉगर इस कंपनी के hosting को इस्तेमाल करते हैं और यह भारत में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि यह काफी सस्ता है साथ ही साथ यह होस्टिंग खरीदने के लिए आपको कोई भी credit card की आवश्यकता नहीं पड़ती है आप लोग यहां पर UPI की मदद से पेमेंट करके Hosting खरीद सकते हैं
ऊपर में दिए गए लिंक को क्लिक करते हैं आप लोग Hostinger की होस्टिंग पेज में पहुंच जाएंगे वहां पर जाने के बाद आप लोगों को वहां पर India को चुनना होगा उसके बाद आप लोगों Shared Hosting की कोई भी एक प्लेन चुन सकते हैं मैं आप लोगों को यही recommend करूंगा कि आप लोग premium plan को ही चुने क्योंकि यहां पर आप लोगों को एक domain name फ्री में मिल जाएगा
आप लोग ऊपर दिए गए image को देख सकते हैं अगर आप लोग इस प्लान को खरीदते हैं तो आप लोगों को एक डोमेन नेम फ्री में मिलेगा जिसे आप लोग होस्टिंग खरीदते समय ले सकते हैं
इसके बाद आप लोगों को आपके डोमेन नाम और आपकी हार जानकारी देने के बाद आप लोग होस्टिंग खरीद सकते हैं
इसके बाद आपके होस्टिंग की nameserver को आपने जहां से डोमेन लिया है वहां पर जाकर आपके डोमेन की DNS मैं डालना होगा और फिर WordPress को इंस्टॉल करना होगा और अगर आप लोग पहले ब्लॉगर में आपके ब्लॉग को बनाया है और आपके ब्लॉग को आप लोग ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप लोग Hostinger से फ्री में करवा सकते हैं
ब्लॉग पर WordPress Install करें
जब आप Domain और Hosting खरीद लेंगे तब इसका मतलब है आपने आपके काम को 70% कर लिया है
अब आपको आपकी Hostinger की c panel मैं login करना होगा और फिर वहां पर आपको आपके डोमेन में WordPress को install करना होगा
जब आप लोग WordPress को Install करेंगे उस समय कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा
- SSL certificate को इंस्टॉल करना ना भूले
- हमेशा WordPress nacked domain मैं install करें जैसे example.com www के साथ नहीं
- WordPress installकरते वक्त हर चीज दुबारा जांच लीजिए जैसे कि login, username और password
- जब भी WordPress install करेंगे तब install करते वक्त बीच में cancel ना करें
अभी आपका ब्लॉग लगभग तैयार हो गया है बस अभी आपके ब्लॉग को अच्छी तरीके से सजाना बाकी रह गया है
एक अच्छी सी Theme Install करें
एक ब्लॉग में सबसे ज्यादा अहम चीज होती है Theme क्योंकि अभी तक आपने जो भी काम किया है वह लोग नहीं देखेंगे आप आपकी ब्लॉग को जैसा भी सजाएंगे लोग वही देखेंगे इससे आपकी ब्लॉग की style का भी पता चलता है
Theme एक तरीके का coding से बनाया हुआ होता है जिसे इंस्टॉल करते हैं आपकी ब्लॉग नई और professional लगती है अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको बहुत सारे theme फ्री में मिल जाएगा
इनमें से कुछ themes है जिसे मैं हर वक्त recommend करता हूं
Generatepress एक बहुत ही हल्की और SEO friendly theme है इस theme इस्तेमाल करने से आपके ब्लॉग काफी तेजी से खुल जाता है और आपके ब्लॉग जल्दी से load होती है यह theme कुछ सीमित खूबियों के साथ आप लोगों को फ्री में मिल जाएगा लेकिन आप इसका pro version खरीद के इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप लोग इसका pro version इस्तेमाल करेंगे तो फिर यह और भी अच्छी तरीके से काम करती है
इसके अलावा भी आप लोग Astra PRO theme का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी बहुत ही अच्छी theme है यह theme भी काफी हल्की और SEO friendly है
आप आपका पहला पोस्ट लिखिए
अभी आपका ब्लॉग पूरी तरह से तैयार हो गया है बस अब आपको आपके ब्लॉग पर पोस्ट लिखना होगा पोस्ट लिखना बहुत ही आसान है
आपको आपके वर्डप्रेस की डैशबोर्ड या wp-admin मैं जाना होगा वहां पर आपको post का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आप जिस भी चीज के बारे में लिखना चाहते हैं उस चीज से संबंधित keyword को चुने और पोस्ट लिखना शुरू कर दीजिए
आप लोग हमेशा कोशिश कीजिए आप जो भी पोस्ट लिख रहे हैं उससे अच्छी तरीके से लिखने का जिससे आपके ब्लॉग पर आने वाले reader आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर समझ सके जिस तरीके से एक शिक्षक अपने छात्रों को समझाते हैं
अब आपका ब्लॉग पूरी तरीके से तैयार हो गया है
कुछ जरूरी Plugin जिसे आपको आपके ब्लॉग में Install करना चाहिए
Plugin आपकी ब्लॉग की एक addon है या फिर कह सकते हैं अतिरिक्त फीचर है जिसे आपको enable करना है इसकी इस्तेमाल से आपका काम काफी आसान हो जाता है और कभी-कभी तो यह आपके ब्लॉग की सुरक्षा में भी बहुत ही अच्छा काम करता है
कुछ जरूरी plugins है जो आपके ब्लॉग में जरूर install होना चाहिए
- RankMath
- Contact Form 7
- Easy Table Of Contents
- Smush
- WP Rocket
- Elementor
- Social Snap
- Akismet Anti Spam
इन सभी Plugins का इस्तेमाल करके आप आपके ब्लॉग में बहुत सारे चीजों का उपयोग कर पाएंगे
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएंगे
यह हर ब्लॉगर का एक पसंदीदा टॉपिक है की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए किसी भी ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Adsense यह एक Google का प्रोग्राम है
यहां पर आपको आपके ब्लॉग में कुछ अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखना होगा उसके बाद Adsense मैं अप्लाई करना होगा अगर आपके ब्लॉग Adsense की program policy को फॉलो करता है तो आपके ब्लॉग को अप्रूवल मिल जाएगा आप मिलने के बाद आपके ब्लॉग में विज्ञापन दिखाई जाएगा और आप आपके ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे
आपके ब्लॉग में ads दिखाने के लिए आपको Google Adsense मैं एक अकाउंट बनाना पड़ेगा फिर आपको आपकी वेबसाइट को add करना होगा फिर कुछ दिनों के अंदर गूगल आपके ब्लॉग को review करेगा और अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है तो गूगल आपको विज्ञापन दिखाने का अनुमति दे देगा
Adsense के अलावा भी पैसे कमाने का सबसे बड़ा और आसान तरीका है Affiliate Marketing यहां पर आपको अन्य प्रोडक्ट के बारे में आपके ब्लॉग के अंदर पोस्ट लिखना होगा और उसे प्रमोट करना होगा
आज जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए पोस्ट को खरीद लेता है तब आपको वहां पर कुछ कमीशन दिया जाता है या फिर कुछ कमीशन आपको मिलेगा
Conclusion: How to start a blog in hindi 2021
दोस्तों आशा करता हूं अभी तक आप लोग जानते होंगे कि सिर्फ मोबाइल और इंटरनेट की माध्यम से आप किस तरीके से ब्लॉग शुरू करेंगे How to start a blog in hindi और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएंगे दोस्तों यह कोई quick rich scheme नहीं है मतलब यह कोई रातो रात करोड़पति बनने का कोई भी काम नहीं है
इसके लिए आपको लगन और मेहनत करना पड़ेगा आप लोग इसके माध्यम से पैसे कमा सकते हो घर बैठे लेकिन इसके लिए आपको शुरुआती दिनों में काफी मेहनत करना पड़ता है वह भी बिना कोई पैसे कमाए मैंने भी मेरे ब्लॉगिंग जर्नी की शुरुआती दिनों में 1 साल तक कोई भी पैसा नहीं कमाया था
दोस्तों मैं आप लोगों से एक ही बात कहूंगा अगर आप लोग आपका ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो हमेशा वर्डप्रेस का ही चयन कीजिए क्योंकि ब्लॉगर फ्री है लेकिन आपको बहुत ज्यादा समय लग जाएगा और साथी अगर आप लोग नए ब्लॉगर हैं तो आप लोगों के लिए ब्लॉगर को मैनेज करने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
दोस्तों आशा करता हूं मेरे इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला है और आप लोग इस पोस्ट के माध्यम से अच्छे से समझ गए होंगे How to start a blog in hindi
दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट How to start a blog in hindi पढ़ने के बाद कैसा लगा जरूर से जरूर कमेंट करके बताइए
अगर आप लोगों को यह पोस्ट पढ़ने के बाद अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को आपके दोस्तों के साथ और आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना मत भूलिए धन्यवाद