HostFizia Review: हेलो दोस्तों, आप लोग कैसे हैं? आशा करता हूं कि आप लोग बहुत ही बढ़िया होंगे। तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल के अंदर हम HostFizia Cloud Hosting Review के बारे में बात करेंगे और इस नए होस्टिंग कंपनी के बारे में सभी विवरण आप लोगों के साथ शेयर करेंगे।
यदि आप आपके ब्लॉग के लिए कुछ सस्ते और affordable cloud hosting प्रदाता की तलाश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं।
आज मैं brand new hostfizia cloud hosting सर्विस प्रदाता की पूरी review शेयर करूंगा।
Table of Contents
Cloud Hosting क्या है?
Cloud Server एक virtual server है, यह Shared Hosting जैसे physical server नहीं है यह server cloud computing वातावरण में चल रहे हैं।
बे इंटरनेट के माध्यम से cloud computing प्लेटफॉर्म के माध्यम से निर्मित पोस्ट किए गए हैं और वितरित किए गए हैं और इन्हें दुरस्त रूप से एक्सेस किया जा सकता है। उन्हें virtual server के रूप में भी जाना जाता है।
मुझे उम्मीद है कि आप आप लोगों को cloud hosting के बारे में एक विचार हो गया होगा। सामान्य shared hosting की तुलना में cloud hosting काफी महंगा है।
लेकिन आप लोगों को कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है हमारे पास आपके लिए एक सस्ती और सबसे अच्छी cloud hosting है।
- Also Read – How To Start A Blog In Hindi
About HostFizia Cloud Hosting Details In Hindi
HostFizia एक भारत आधारित Cloud Hosting service प्रदाता है। बे बहुत कम कीमत पर आश्चर्यजनक रूप से तेज cloud hosting server प्रदान कर रहे है।
यदि आप ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है बड़ी होस्टिंग में जाने के लिए। जैसे Siteground, A2 Hosting, Bluehost.
तब आप निश्चित रूप से HostFizia Cloud Hosting services को इस्तेमाल कर सकते हैं।
अन्य होस्टिंग प्रदाता की तुलना में HostFizia अद्भुत 24*7 ग्राहक समर्थन और बहुत ही कम कीमत पर ज्यादा सुविधाओं के साथ Cloud Hosting प्रदान कर रहा है।
यह आपके लिए एक अवसर है जहां आप कम कीमत पर cloud hosting ले सकते हैं इसीलिए इसे जल्दी से जल्दी खरीद लीजिए।
- Also Read – Free Blog Kaise Banaye
About HostFizia Details In Hindi
मेरे पास बहुत सारे वेबसाइट है। और उन सभी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए मुझे एक अच्छी और पावरफुल Hosting की जरूरत पड़ती है। ऐसे में मैं अपने सभी वेबसाइट के लिए A2 Hosting का Cloud Hosting इस्तेमाल करता हूं। लेकिन यह बहुत ही महंगा है। मैं हर महीने इस Cloud Hosting के लिए 700 रुपए से भी ज्यादा pay करता हूं।
लेकिन आज हम बात कर रहे हैं इस नए होस्टिंग कंपनी HostFizia के बारे में। क्योंकि आजकल ज्यादातर नए ब्लॉगर को बहुत ही कम कीमत पर होस्टिंग चाहिए होता है ऐसे में यह HostFizia कंपनी भारत की Leading Cloud Hosting कंपनी है। यह HostFizia कंपनी सिर्फ और सिर्फ Cloud Hosting सर्विस प्रदान करती है।
HostFizia पूरी तरह से Indian Cloud Hosting कंपनी है। इसलिए इस होस्टिंग कंपनी वेबसाइट में Indian Payment Gateway का फीचर मिल जाता है जैसे PayTm, UPI, Debit Card, Credit Card.
HostFizia Cloud Hosting कंपनी का कहना है उनकी होस्टिंग सर्विस 99.9% uptime guarantee के साथ काम करता है। सिर्फ यही नहीं यह होस्टिंग कंपनी लोगों को बहुत ही कम कीमत पर भारत में Cloud Hosting प्रदान कर रहा है।
HostFizia Cloud Hosting Features In Hindi
दोस्तों अभी तक आप लोगों ने इस होस्टिंग कंपनी के बारे में अच्छे से जान लिया होगा। अब हम इस HostFizia Cloud Hosting के Features के बारे में जान लेते हैं। मैं आप लोगों को पहले ही साफ-साफ बता देता हूं जब भी आप लोग कोई भी Hosting या प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो उसे खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लीजिए और उसके Features के बारे में जरूर से पता कर लीजिए।
इसलिए मैंने नीचे आप लोगों को इस HostFizia Cloud Hosting सर्विस की कुछ Features के बारे में अच्छे से बताया है। आप लोग इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिए। मैं आप लोगों को एक बात बताना चाहता हूं यह एक Fast WordPress Website Hosting है। आप लोग इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
1. SSD-Only Cloud
जैसा कि हम सबको पता है HostFizia एक Cloud Hosting सर्विस प्रोवाइडर है। ऐसे बहुत से कंपनियां है जो Cloud Hosting प्रदान करती है। ऐसे में जब बात आती है Hosting के Storage की तब इस HostFizia की Cloud Hosting मैं SSD Storage का फीचर हम लोगों को मिल जाता है।
मैं आप लोगों को बता देता हूं SSD Storage HDD Storage के तुलना में 3X Fast होता है। इसीलिए यह आप लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। इसी वजह से आप बड़ी-बड़ी कंपनियां आपने Server Storage को SSD Storage मेक कन्वर्ट कर रहा है। और यह HostFizia आपको पहले से ही यह फीचर प्रदान कर रही है।
2. Website Starter Kit
दोस्तों आज हम बात करेंगे HostFizia की Website Starter Kit के बारे में। दोस्तों इस फीचर की मदद से आप लोग आसानी से जल्दी वेबसाइट बना सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप लोग Starter Kit मैं Drag & Drop करें बहुत ही आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं।
साथी यहां पर आप लोगों को एक App Installer मिल जाता है जिसकी मदद से आप लोग बहुत ही आसानी से वर्डप्रेस की जैसे CMS को इंस्टॉल कर सकते हैं। साथी साथ आपको इस Cloud Hosting मैं 300+ Free Script मिल जाता है जीससे आप लोग One Click मैं इंस्टॉल करके Run करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
3. Powered by cPannel
दोस्तों आज के समय में अगर आप लोग होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो आप लोगों को उस होस्टिंग में cPannel नहीं मिलता है। इसी वजह से मेरे हिसाब से वह होस्टिंग आप लोगों के लिए कोई भी काम का नहीं है। क्योंकि cPannel की मदद से आप लोग आपके वेबसाइट में आपकी पसंदीदा script द्वारा कस्टमाइज कर सकते हैं।
जिस होस्टिंग में cPannel मिलता है आप लोग वह होस्टिंग में आपके वेबसाइट को आपके मन मुताबिक किसी खास script के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही cPannel मदद से आप लोग आपके वेबसाइट के लिए ads.txt और .htaccess जैसे फाइल को अपलोड कर सकते हैं।
4. LiteSpeed Web Server
जैसा कि हम सभी लोगों को पता है आज के समय में अगर गूगल सर्च इंजन किसी भी आर्टिकल को rank करवाता है तो उसके पीछे Page Speed बहुत ही बड़ी भूमिका है। और आपको आपकी वेबसाइट की speed बढ़ाने के लिए आप की होस्टिंग की अच्छी परफॉर्मेंस होना चाहिए।
दोस्तों मैं आप लोगों को बता देता हूं यह HostFizia Cloud Hosting LiteSpeed Web Server प्रदान करती है। जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की speed increase हो जाता है।
5. Free Managed Migrations
इस HostFizia Cloud Hosting Provider की सबसे अच्छी और खास बात यह है कि यह वेबसाइट Free Managed Migrations की सुविधा प्रदान करती है। यानी अगर आप आपकी वेबसाइट को किसी और होस्टिंग में माइग्रेट करवाना चाहते हैं तो यह वेबसाइट फ्री में यह काम कर देगा।
6. Money Back Guarantee
इस होस्टिंग कंपनी का सबसे अच्छी बात यह है की Money Back Guarantee फीचर देता है। यानी अगर आपको यह होस्टिंग पसंद नहीं आता है या फिर आपको किसी भी प्रकार का असुविधा होती है तो आपको यह होस्टिंग कंपनी आपकी पैसे वापस दे देगा। यह होस्टिंग कंपनी Instant Money Back Guarantee सुविधा प्रदान करती है।
HostFizia Cloud Hosting Plan & Pricing
दोस्तों हम सभी लोगों को पता है HostFizia Hosting Provider 3 Plans प्रदान करती है। नीचे हमने इन 3 Plans के बारे में विस्तार से बताया है।
- Starter Plan
- Advance Plan
- Business Plan
1. Starter Plan
HostFizia Hosting Provider हम सभी को 3 Plans प्रदान करती है। उनमें से पहला प्लान है Starter Plan. इस Starter Plan का Price 499 per year है। दोस्तों अगर आप लोग ब्लॉगिंग में नए हैं और आप वर्डप्रेस पर आपका वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो फिर यह प्लेन आप लोगों के लिए बिल्कुल सही रहेगा। इस प्लान से जुड़ी हर फीचर के बारे में हमने नीचे बताया है।
- Host Single Website
- 1GB Cloud SSD Space
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Database
- No Addon Domain
- Unlimited Subdomains
- Unlimited SSL Certificate
- Unlimited FTP Accounts
- Unlimited Email Accounts
- Free cPanel Control Panel
- Softaculous App Installer
- Sitepad Website Builder
- CloudLinux & CageFS
- LiteSpeed Web Server
2. Advance Plan
अब हम बात करेंगे HostFizia Hosting Provider के दूसरे प्लान के बारे में। इस दूसरे प्लान का नाम है Advance Plan. इस नाम से हम लोगों को पता चल जाता है हमें पहले प्लान से इस प्लान में कुछ ज्यादा फीचर्स मिलेगा। इस Advance Plan का price है 1499 Per Year. इस प्लान में आप लोगों को 10 GB SSD Storage मिलता है जो आपके वेबसाइट को बहुत ही fast कर देता है। इस प्लान में आप लोगों को कौन-कौन सी फीचर्स मिलेगा वह मैंने नीचे बताया है।
- Host Multiple Website
- 10GB Cloud SSD Space
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Database
- 4 Addon Domain
- Unlimited Subdomains
- Unlimited SSL Certificate
- Unlimited FTP Accounts
- Unlimited Email Accounts
- Free cPanel Control Panel
- Softaculous App Installer
- Sitepad Website Builder
- CloudLinux & CageFS
- LiteSpeed Web Server
3. Business Plan
अब हम बात करेंगे HostFizia Hosting Provider के तीसरे प्लान के बारे में। इस तीसरे प्लेन का नाम है Business Plan. इस प्लेन का price है 2999 per year. दोस्तों मैं आप लोगों को बता दो आज कल जो भी लोग Cloud Hosting का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोग इस Business Plan का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि यह Cloud Hosting का Business Plan बहुत ही ज्यादा popular है। इस प्लेन में आप लोगों को unlimited SSL और Bandwidth साथ साथ और भी ज्यादा फीचर मिल रहा है। इस प्लान के फीचर के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
- Host Unlimited Website
- 25GB Cloud SSD Space
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Database
- Unlimited Addon Domain
- Unlimited Subdomains
- Unlimited SSL Certificate
- Unlimited FTP Accounts
- Unlimited Email Accounts
- Free cPanel Control Panel
- Softaculous App Installer
- Sitepad Website Builder
- CloudLinux & CageFS
- LiteSpeed Web Server
Conclusion: HostFizia Cloud Hosting Review In Hindi
HostFizia Hosting मैं आप लोगों को 3 plans मिल रहा है। और यह तीनों प्लेन इतना अच्छा है कि आपको किसी भी प्लान को चुनने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। क्योंकि अभी के समय में HostFizia भारत के सबसे सस्ता और Powerful Cloud Hosting Provider है। आज तक मैंने भी ऐसा सस्ते में और इतना अच्छा Hosting Provider नहीं देखा है।
HostFizia एक खास मकसद से होस्टिंग मार्केट में उतरा है। उनका मानना है कि आजकल जितने भी नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग फील्ड में आ रहे हैं उनके पास ज्यादा पैसा नहीं होता है जिसके कारण वह लोग उनके वेबसाइट को वर्डप्रेस पर होस्ट नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से इस कंपनी ने इतनी कम बजट में इतनी अच्छी और Reliable होस्टिंग प्रोवाइड कर रहा है। HostFizia का खास मकसद यह है कि यह लोगों को कम कीमत पर अच्छी होस्टिंग दे सके।
दोस्तों अभी के समय में इस होस्टिंग में सबसे ज्यादा और popular प्लेन माना जाता है Starter Plan को। क्योंकि इस Starter Plan को आप Rs. 42 Per Month के हिसाब से ले सकते हैं। और वह भी Cloud Hosting Ultra Apache Server के साथ काम कर रहा है। ऐसा सस्ती और इतनी अच्छी होस्टिंग कोई भी कंपनी प्रोवाइड नहीं करती है।
FAQs Related To HostFizia Cloud Hosting Review In Hindi
1. क्या HostFizia एक भारतीय कंपनी है?
हां, HostFizia एक भारतीय कंपनी है (Made In India) लेकिन इनके सर्वर भारत, New York, Frankfurt मैं स्थित है।
2. कया HostFizia trusted है?
हाँ, HostFizia एक trusted Cloud Hosting Provider है।
3. HostFizia Hosting कितने प्रकार की प्लेन प्रदान करता है?
यह HostFizia Hosting 3 प्लेन प्रदान करता है।
4. क्या HostFizia Shared Hosting भी प्रदान करता है?
नहीं दोस्तों, HostFizia सिर्फ और सिर्फ Cloud Hosting ही प्रदान करता है।
5. Hostfizia Hosting खरीदने की payment gateway क्या है?
आप अपने होस्टिंग बिल का भुगतान Credit या Debit Card, Net Banking, Wallet जैसे PayTM, Freecharge इत्यादि का उपयोग करके कर सकते हैं।