हेलो दोस्तों हिंदी में जानकारी ब्लॉग में आप सभी लोगों का स्वागत है आप लोग कैसे हैं आशा करता हूं कि आप लोग बहुत ही बढ़िया होंगे दोस्तों आज हम आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लाए हैं जोकि है Google Sandbox Kya Hai के ऊपर दोस्तों अगर आप एक नए ब्लॉगर है या फिर एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है Google Sandbox Kya Hai
दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर हम आप लोगों को Google Sandbox क्या है इसके बारे में विस्तार से बताएंगे और साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे Google Sandbox के अंदर आपकी वेबसाइट कितना वक्त तक रहता है और आप कैसे आपकी वेबसाइट को जल्द से जल्द Google Sandbox कैसे निकालेंगे यह सब जानकारी हम आपको आज के इस आर्टिकल के अंदर देंगे इसको आप को ध्यान से समझना और पढ़ना होगा तो फिर चलिए जान लेते हैं आखिर Google Sandbox Kya Hai
Contents
Google Sandbox Kya Hai
दोस्तों Google Sandbox गूगल के कई एल्गोरिथ्म में से एक माना जाता है यह इस Google Sandboxमैं हर तरह की नए वेबसाइट को रखा जाता है क्योंकि गूगल को किसी भी नए वेबसाइट के ऊपर भरोसा नहीं रहता है वह नहीं जानता है आपके कांटेक्ट कैसा है Google Sandbox मैं आपकी ने वेबसाइट को कुछ ही समय के लिए रखा जाता है
इसीलिए नए साइट को रैंक होने में थोड़ा समय लगता है जब तक गूगल यह विश्वास नहीं कर लेता कि आपके कांटेक्ट यूजर फ्रेंडली और यूनिक है और आप आपके वेबसाइट के अंदर कोई भी गलत काम नहीं कर रहे हैं साथ ही साथ आप आपके नए वेबसाइट के द्वारा कोई भी Spam या फिर किसी को भी ठेस नहीं पहुंचा रहे हैं तब तक आपके वेबसाइट Google Sandbox में रखा जाता है
वैसे तो गूगल कभी भी यह चीज किसी को भी नहीं बताया है की Google Sandbox जैसे कोई भी चीज उनके एल्गोरिदम के अंदर है लेकिन दुनिया के कई SEO Expert इस चीज को मानते हैं कि गूगल का ऐसा एक एल्गोरिदम है और उसके कुछ सबूत भी मिले हैं हर नए ब्लॉगर इस Google Sandbox एल्गोरिदम से गुजरता है और मैं भी गुजरा हूं
Google Sandbox Mein Aapki Website Hai Yaa Nahi
दोस्तों अभी हम जानेंगे आपकी वेबसाइट Google Sandbox मैं है या नहीं क्योंकि जब तक आपकी वेबसाइट Google Sandbox मैं रहता है तब तक आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक नहीं करेगी और ना ही गूगल भरोसा करेगी यह नहीं वेबसाइट ओरिजिनल है और यह वेबसाइट कोई भी गलत काम नहीं कर रही है तो फिर चलिए विस्तार से जान लेते हैं आप की वेबसाइट Google Sandbox मैं है या नहीं
आपने देखा ही होगा आपकी नए वेबसाइट कभी भी जल्दी से रैंक नहीं करती है और आप कितने भी बड़ा और हाई क्वालिटी कंटेंट क्यों ना लिख लीजिए फिर भी आपकी वेबसाइट रैंक नहीं करेगी या फिर आपकी वेबसाइट की कोई भी पोस्ट अगर गूगल की 1-2 पेज पर आ भी जाता है लेकिन कुछ समय के बाद वह फिर से नीचे चला जाएगा तब आप समझ जाएंगे आपकी वेबसाइट अभी Google Sandbox मैं है
लेकिन आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हर नए ब्लॉगर इस phase से गुजरता है मैं भी गुजर चुका हूं दोस्तों आप तो आपको पता चल गया होगा आप कैसे पता कर सकते हैं आपकी साइट Google Sandbox मैं है या नहीं अभी हम आपको बताएंगे Google Sandbox से आपकी वेबसाइट को कैसे बाहर निकाल सकते हैं चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं
- Also Read – Blogger vs WordPress
- Also Read – What Is Image Optimization
Google Sandbox Se Website Ko Kaise Nikaale
दोस्तों ऐसे बहुत सारे पॉइंट है जिसके मदद से आप आपकी नए वेबसाइट को Google Sandbox मैं से बाहर निकल सकते हैं वैसे तो आपको मैं बता नहीं सकता आपको कितना समय लगेगा इस एल्गोरिदम में से आपके वेबसाइट को बाहर निकालने में मैं क्या कोई भी यह बता नहीं सकता है लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप जल्द से जल्द आपकी नई वेबसाइट को Google Sandbox से बाहर निकल सकते हैं आइए इसके बारे में जानते हैं
- आपको आपकी नई वेबसाइट के लिए हाई अथॉरिटी वेबसाइट से बैकलिंक लेना होगा क्योंकि गूगल को पहले से ही हाई अथॉरिटी वेबसाइट पर भरोसा रहता है और जब वह हाई अथॉरिटी साइट आपके साइट को बैकलिंक देंगे तो आपके नए वेबसाइट के ऊपर गूगल कि भरोसा बढ़ जाएगी
- आपको हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना होगा आपको इस तरीके से कंटेंट लिखना होगा जिससे लोगों की मदद हो सके और आपके आर्टिकल यूज़र फ्रेंडली हो
- आपके नए वेबसाइट पर रेगुलर कंटेंट लिखना होगा यह बहुत ही खास है और अहम भी है Google Sandbox से आपके वेबसाइट को बाहर निकालने में
- आपको शुरुआती दिनों में long-tail और long competition keyword पर काम करना होगा जिससे आपके ब्लॉग या आपके ब्लॉग पोस्ट जल्दी से जल्दी गूगल में रैंक हो सके
- आप कभी भी कोई शॉर्टकट अपना ही है क्योंकि आगे चलकर आपके इतना समय और आपके इतना मेहनत सब कुछ बेकार जा सकता है इसलिए आपको धीरज रख कर मेहनत करते रहना होगा
Conclusion:
आशा करता हूं आज का यह आर्टिकल Google Sandbox Kya Hai, Google Sandbox Kya Hai In Hindi, Google Sandbox Mein Aapki Website Hai Yaa Nahi और Google Sandbox Se Website Ko Kaise Nikaale पढ़ने के बाद आप लोगों को बहुत ही अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल पढ़ते बाप कोई भी परेशानी होती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं
दोस्तों आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद बहुत ही अच्छा लगा है अगर अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से जरूर शेयर कीजिए इसे जो भी नए ब्लॉगर इस ब्लॉगिंग फील्ड में आ रहे हैं उनको इस बारे में पता चल सके क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो Google Sandbox के वजह से ब्लॉगिंग छोड़ दे रहे हैं
दोस्तों हम हमारे इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन इनकम संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लाते रहते हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जो घर बैठे पैसे कमा भी रहे हैं दोस्तों इसी तरह से आपका प्यार हमारे इस ब्लॉग के ऊपर बनाए रखें दोस्तों आज का यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको दिल से धन्यवाद
Review & Discussion