हेलो दोस्तों आप लोग कैसे हैं आशा करता हूं कि आप लोग बहुत ही अच्छे होंगे तो दोस्तों आज का ही आरटीकेएल बहुत ही खास होने वाला है दोस्तों आज के यह आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे What Is DoFollow and NoFollow Backlink आप लोग सब जानते ही होंगे ब्लॉगिंग फील्ड में Backlink की भूमिका बहुत ही अहम होता है खास करके एक नया ब्लॉग या फिर वेबसाइट की अथॉरिटी बनाने के लिए Backlink का बहुत बड़ा भूमिका होता है
एक नए ब्लॉगर उनके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Backlink बनाते रहता है लेकिन फिर भी उनके ब्लॉक की रैंकिंग और अथॉरिटी नहीं बढ़ पाती है क्योंकि उन्हें यही पता नहीं है वह जो Backlink बना रहे हैं वह Dofollow है या फिर Nofollow Backlink और उनके ब्लॉग के लिए किस प्रकार का लिंक फायदेमंद होगा
इसलिए आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के अंदर बताएंगे DoFollow and NoFollow Backlink क्या होता है? और इन दोनों में किस प्रकार का अंतर रहता है ताकि आपको यह पता चले आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए किस तरीके का Backlink बनाने से फायदेमंद होगा जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग मजबूत हो सके
तो चलिए जान लेते हैं आज का यह महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में What Is DoFollow and NoFollow Backlink
What Is DoFollow and NoFollow Backlink In Hindi
Table of Contents
तो दोस्तों इन चीजों को हम एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं सोच लीजिए मेरा एक ब्लॉग है और मैंने उस ब्लॉग के किसी भी एक पोस्ट में कहीं पर भी ब्लॉग का लिंक दे दिया है और उस हाइपरलिंक को Dofollow कर दिया है
तो जब भी भविष्य में भूगोल के bots या फिर crawler मेरे ब्लॉक के उस पेज को crawl करेंगे तब crawler मेरे उस पेज के माध्यम से आपके ब्लॉग पर पहुंच जाएंगे यानी मेरे द्वारा दिए गए हैं लिंक के माध्यम से गूगल के crawler आपके वेबसाइट तक पहुंचेंगे
गूगल के bots या फिर spider और लगेगा मैंने आपके साइट कोरे कमेंट किया है और मुझे विश्वास है कि आपके ब्लॉक एक trusted और जेनुइन है इसलिए आप इस लिंक के माध्यम से उस वेबसाइट तक पहुंचे और उसे crawl कीजिए इसकी मदद से आपका ब्लॉग पोस्ट भी क्रॉल होगा
लेकिन अगर आपके ब्लॉग ब्लॉग पोस्ट की हाइपरलिंक को Nofollow कर देते हैं तो गूगल की सभी crawler उस लिंक पर नहीं जाएंगे क्योंकि मैंने उस लिंक को nofollow कर दिया है गूगल के crawler तब फिर मेरे उस पेज को crawl करेंगे
ब्लॉग के लिए DoFollow और NoFollow कौन सा बैंक लिंक बेस्ट रहेगा?
दोस्तों अभी तक आप लोग समझ गए होंगे What Is DoFollow and NoFollow Backlink दोस्तों हमने आपको ऊपर बता दिया है Dofollow backlink आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रहता है क्योंकि इसकी वजह से किसी भी वेबसाइट के माध्यम से आपके वेबसाइट पर भूगोल के Bots या फिर Crawler आपके वेबसाइट तक पहुंचते हैं और वह आपके वेबसाइट को Crawl भी करते हैं इससे आपका ब्लॉग पोस्ट बहुत जल्दी इंडेक्स हो जाता है
और गूगल को यह भी लगता है यह एक जेनुइन वेबसाइट है तभी इतने सारे वेबसाइट इस वेबसाइट को Dofollow लिंक दे रहा है इसलिए आपको हमेशा से अच्छी और अथॉरिटी वेबसाइट से Dofollow backlink बनाना चाहिए हालांकि आप Nofollow backlink भी बना सकते हैं लेकिन Nofollow backlink Dofollow backlink की तरह इतना ज्यादा हेल्प फूल और इफेक्टिव नहीं होता है
- Also Read – Blogger vs WordPress
Backlink Dofollow या Nofollow यह कैसे पता करें?
दोस्तों इसे पता करना बहुत ही आसान है आपने जो Backlink बनाया है वह Dofollow है या Nofollow
इसके लिए आपको सबसे पहले आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की कोई भी ब्राउज़र को खोलना पड़ेगा उसके बाद जिस भी लिंक को आप चेक करना चाहते हैं उस साइड पर जाकर राइट क्लिक करिए और फिर inspect ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए
Inspect पर जाने के बाद अब आपके सामने एक HTML code का window खुल जाएगा वहां से आप पता लगा सकते हैं आपने जो लिंक बनाया है वह Dofollow है या फिर Nofollow
अगर आपने जो लिंक बनाया है वह Nofollow है तो इस तरीके से दिखाई देगा
<a href=”http://www.example.com”rel=”nofollow”>
जैसे कि आप ऊपर देख सकते हैं आपने जो लिंक बनाया है वह अगर Nofollow होगा तो इस तरीके से दिखाई देगा लेकिन आपने जो लिंक बनाया है वह अगर Dofollow लिंक होगा तो आपको कुछ अलग प्रकार का HTML code दिखाई देगा इस तरह से आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं आपने जो backlink बनाया है वह Dofollow या फिर Nofollow
दोस्तों अगर आप इस चीज को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो फिर आप यूट्यूब पर जाकर सर्च कर सकते हैं वहां से आप वीडियो देख कर बहुत ही आसानी से समझ जाएंगे Dofollow और Nofollow backlink कैसे चेक करते हैं
Conclusion:
दोस्तों आशा करता हूं आज का यह आर्टिकल What Is DoFollow and NoFollow Backlink In Hindi पढ़ने के बाद आप लोगों को पसंद आया होगा
इस आर्टिकल के अंदर हमने बताया है What Is DoFollow and NoFollow Backlink In Hindi और यह कैसे काम करता है और इन को कैसे चेक करते हैं दोस्तों आशा करता हूं इन सब चीजों को आप बहुत ही आसानी से समझ गए होंगे और आपको यह भी पता चल गया होगा Dofollow backlink आपके ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है
और साथी हमने आप लोगों के लिए यह भी बता दिया है कि आप जो Backlink बनाएंगे उसको कैसे पता कर सकते हैं वह Backlink Dofollow यह Nofollow है इससे आपको पता चल गया होगा आपके ब्लॉक के लिए कौन सा Backlink बनाना चाहिए दोस्तों आज का यह आदिकाल पढ़ने के बाद अगर आप लोगों को अच्छा लगा है और कुछ सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल को आपकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दीजिए इससे जो नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग फील्ड में आए हैं उनको DoFollow and NoFollow Backlink बारे में जानकारी मिल सके
दोस्तों हम हमारे इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग, टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन इनकम संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लाते रहते हैं इनके मदद से आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं बहुत से लोग कमा भी रहे हैं दोस्तों इसी तरह से आप हमारे इस ब्लॉग पर आपका प्यार बनाए रखें आज का यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप लोगों को दिल से धन्यवाद
Excellent post. Thanks for sharing this information.
Nice Post!