Hello Friends,आज हम बात करेंगे की Blog ka SEO Kaise kare?
हम में से बहुत से Blogger जो अपना Blog बनाते है वो SEO friendly Blog Post लिखना तो सीख लेते है लेकिन अपने Blog का SEO करना भूल जाते है।
सिर्फ SEO friendly Blog Post लिखने से आपका blog Rank नहीं होगा आपको अपने पुरे Blog को Search Engine Optimize करना होगा।
Blog का SEO करने के लिए हमें बहुत सारे बातो का ध्यान देना होता है।
जो आज हम इस आर्टिकल में सीखेंगे। तो चलिए चलते है:-
Table of Contents
Blog SEO क्या होता है और Blog ka SEO Kaise kare?
Blog SEO का मतलब होता है अपने Blog को search engine के लिए Optimize करना जिस में Blog का content, Blog architecture, HTML code और blog Speed शामिल होते है Google के SERP में rank करने के लिए आज 200 से ज्यादा Factors होते है उन में से एक है Blog SEO।
Blog ka SEO Kaise kare?
नीचे दिए गए कुछ ऐसे Points है जिस पर शायद बहुत से new blogger ध्यान नहीं देते। लेकिन ये सभी points आपके blog ranking और उसके success मे बहुत महत्वपूर्ण होते है। तो चेलिए समझते है।
Focus On main Keywords
जब आप Blog Post लिखते है और उसके लिए keywords Research करते है।
तो याद रखिये आपको अपने Blog Post जिस Keyword पर Rank करवाने है सिर्फ उसे ही focus करिये ।
कई नई blogger अपने ब्लॉग पोस्ट को multiple keywords में rank करवाने के लिए कई सारे keywords को focus करने के कोशिश करते है ।
जिस गूगल कंफ्यूज हो जाता है की पोस्ट exactly किस बारे में है ।
एक ही main keywords लीजिये और उस keywords को long tail keyword में convert कर दीजिये जिस से आपके ब्लॉग को rank होने में आसानी होंगे।
Blog Loading Speed
Blog loading speed Blog SEO मे बहुत महत्त्व रखता है। Statistic Report के माने तो अगर आपका पेज 4 sec से ऊपर वक़्त ले रहा है load होने में तो visitors आपके Blog को छोड़ कर जा सकते है जिस से आप Visitors तो Loose करते ही है साथ ही bounce rate Increase होता ही और आपके Ranking भी down हो जाते है ।
Blog के loading speed वैसे तो directly आपके Blog को कोई ranking नहीं दिलवाते लेकिन अगर आपका Blog load होने में काफी समय ले रहा है तो आपके Google ranking down हो सकते है।
अपने Blog के speed check करने के लिए आप Google Page Insight के मदद ले सकते है। ये गूगल का ही एक टूल है जिस में आप अपना URL डाल कर अपने Blog के Speed Check कर सकते है।
Blog के Speed कैसे बढ़ाये?
अब आप जानना चाहेंगे की blog की speed कैसे Increase करे? तो blog speed Increase करने के लिए काफी task होते है जैसे की:-
- अपने Blog के लिए सही Hosting का चुनाव करे।
- अपने Blog Images का SEO करे।
- Cache plugin का उपयोग करे
- un used Theme और unnecessary code और file और remove करे
- Technical Errors को Solve करे
Blog को Mobile Responsive बनाये
आज Google Mobile Optimization को ज्यादा महत्त्व दे रहा है इसलिए अपने blog में Mobile Friendly Theme का उपयोग करे। Mobile responsive Free theme आपको बहुत सी मिल जायेंगे आप उनके use से अपने Blog को Mobile responsive बना सकते है।
Blog post Permalink
Blog Post Permalink हमेशा short simple होने चाहिए । अगर आपका Blog WordPress में है तो आप WordPress dashboard में जा कर सब से पहले अपने Blog का permalink setting जरूर कर लीजिये।
WordPress dashboard> Setting> permalink > Click on Post Name जैसे की ये एक example है
https://bloggingcourseinhindi.com/sample-post/ |
Setup SEO Plugin
जब भी आप अपना Blog WordPress पर बनाते हो तो आप SEO Plugin को जरूर Install और setup करिये। SEO Plugin जैसे की yoast या Rankmath आपको एक SEO Friendly Blog Post लिखने में बहुत मदद करते है।
Categories और tag को हमेशा Non Index ही रखिये
अपने Blog में जो categories होते है और tag होते है वो duplicate content का issue create कर सकते है तो आप indexing या site map बनाये तो आप categories और tag को कभी index न करवाए नहीं तो ये अपने Blog SEO के लिए बहुत negative होता है
Google search console और Google analytics में Blog को register करे
जब आप अपने Blog को बना ले और उस मे pages और कुछ post publish कर ले उसके बाद आप अपने Blog को google search console और google analytics से जरूर connect करे। इस से google को आपके Blog को search result में लाने में आसानी होंगे।
Sitemap submit kare
अपने Blog का sitemap google search console में submit करना न भूले ये आपके Blog seo का ही एक part है। sitemap generate करने के लिए आप Yoast सो Plugin के मदद ले सकते है।
Post Quality Content
हमेशा याद रखिये Content is king अपने BLog में आप जितना ज्यादा अच्छा Content publish करेंगे लोग आपके Blog में ज्यादा से ज्यादा time spend करेंगे।
और अगर लोग आपके publish की हुए पोस्ट को share करेंगे तो इससे आपको गूगल से अच्छे ranking मिलेंगे और आपका seo acha होगा।
Social Media Button
Social media button add करने से आपके Blog लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते है अगर उन्हें आपका ब्लॉग पसंद आया तो वो उन्हें बटन के मदद से आपके ब्लॉग को उनके सोशल मीडिया के माधयम से शेयरिंग करेंगे।
आप अपने खुद के सोशल मीडिया आइकॉन भी add कर सकते है जिस से लोग आपको आपके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी आपको फॉलो कर सकते है।
Conclusion
आज हम ने सीखा की Blog ka SEO Kaise kare? जिस से आप भी अपने ब्लॉग को seo Friendly बना सकते है और google के SERP में आ सकते है ।
Blog के seo में और भी कुछ points है जिन पर आपको ध्यान देने की जरूरत है आप हमारे ब्लॉग में बने रहिये ऐसे ही information article हम इस website में publish करते है , जिस से आपको आपके ब्लॉग्गिंग करियर में काफी मदद मिलेंगे।